वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने दिल्ली में PM नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.. मोहनलाल बडौली ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुष्पगुच्छ भेंट किया व शॉल ओढ़ाई.. इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की और संगठनात्मक विषयों पर बातचीत की.. बता दें कि, 13 दिन पहले यानी 9 जुलाई को ही भाजपा ने सोनीपत के राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली को नया अध्यक्ष बनाया है.. मोहन लाल बड़ौली ने हाल ही में सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था..

हालांकि वें कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी से हार गए थे.. मोहन लाल बड़ौली ने बड़ौली ने छोटे वर्कर के रूप में राजनीतिक पारी शुरू की थी.. पहले उन्होंने सोनीपत के बहालगढ़ चौक के पास कपड़ा मार्केट में एक दुकान चलाई.. इसके बाद 1989 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) में शामिल हुए.. जिसके बाद भाजपा में आ गए.. 2019 में कांग्रेस के गढ़ राई में उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने..

TEAM VOICE OF PANIPAT