10.1 C
Panipat
January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia News

फिर गरमाया माहोल नही हुआ मनीषा का अंतिम संस्कार,2 दिन रहेगा इंटरनेट बंद

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में लेडी टिचर मनीषा के हत्याकांड केस में लेटर मिलने से एक नया मोड़ आया था जिसने पुरे केस को ही पलट दिया .. हालांकि इस केस में पुलिस का बायान आया रिर्पोट के अनुसार ये हत्या नही आत्महत्या है,  वंही इस बयान के बाद परिवार का बयान आया जिसमें उन्होनें इस बात को स्वीकार कर अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए थे….. आज सुबह इसका खुलासा होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा जिसके बाद उन्होंने पंचायत की और फैसला लिया कि  इंसाफ मिलने तक मनीषा का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा इस बात के लिए पिता को भी समझाया गया कि किसी के दबाव में न आएं,पुरा गांव उनके साथ है।

पुरे गांव ने आक्रोश दिखाते हुए गांव के सभी आने जाने वाले रास्तों को जाम कर दिया। ग्रामीण वासियों का कहना है की जब तक मनीषा को न्याय नही मिलेगा तब तक न उसका अंतिम संस्कार होंगा और न ही रस्ते खुलेंगे। माहौल को देखते हुए सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद कर दिया, दोनों जिलों में 19 अगस्त 11 बजे से 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। सरकार ने ये कदम माहौल को काबु करने के लिए उठाया है इसलिए दोनो जिलों में इंटरनेट व SMS  की सेवा बंद रहेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इतने दिन अब बैंक रहेंगे बंद, चेक करें Bank Holiday List

Voice of Panipat

पानीपत में फेसबुक फ्रेंड ने दोस्‍तों के साथ मिलकर किया, विधवा के साथ गैंगरेप

Voice of Panipat

Haryana के 8 विधायक बोले – अफसरशाही बेलगाम, न फोन उठाते, न कार्यक्रम में बुलाते

Voice of Panipat