28.4 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest News

HARAYANA के छोरे की टेस्ट टीम में एंट्री ,अब होगा धमाका

हरियाणा में करनाल जिले के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में एंट्री हो गई है। वर्तमान में इंग्लैंड में चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अंशुल को बुलाया गया है। अंशुल इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं। वह टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे हैं, जो इंग्लैंड लॉयन क्लब के साथ अनौपचारिक 2 टेस्ट खेल चुके हैं। इन दोनों टेस्ट में अंशुल ने जहां शानदार गेंदबाजी करते हुए जहां 5 विकेट लिए, वहीं बल्ले से कमाल दिखाते हुए अर्धशतक बनाया। 3 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस रही।

माना जा रहा है कि इसी शानदार प्रदर्शन के आधार पर 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में उन्हें गेंद थमाई जा सकती है। क्योंकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप अनफिट हैं। हालांकि, अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट ही लेगी। अंशुल कंबोज का यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा।

हालांकि, इससे पहले वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और रणजी में अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखा चुके हैं। रणजी में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले वे तीसरे भारतीय हैं। IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इन्हें साढ़े 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। गुजरात के खिलाफ खेलते हुए अंशुल ने 2.3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। अंशुल की इस कामयाबी के पीछे उनकी और उनके परिवार की बड़ी मेहनत है। क्रिकेट सीखने के लिए वह 8 किलोमीटर पैदल चलकर जाते थे, क्योंकि करनाल एकेडमी जाने के लिए उनके गांव फाजिलपुर से बस स्टैंड इतनी दूर है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का रिजल्ट घोषित

Voice of Panipat

घरेलू LPG सिलेंडर हुआ महंगा, अब बढ़ गए सीधे इतने दाम, पढ़िए

Voice of Panipat

HARYANA:- रोडवेज के कंडक्टर से भिड़ी युवती, बोली तेरे जैसे बहुत किए सिधे, CM को करती हूं कॉल, मशीन तोड़ी-नोट फाड़े, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat