वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के अंबाला में महिला ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज करवाया है.. महिला ने बताया कि शादी के बाद पति ने शक्ल ठीक न होने की बात कहकर उसे घर से बाहर निकाल दिया…मामले की पंचायत भी हुई जिसमे ससुराल में सुरक्षा न रहने की बात कहीं.. वहीं पुलिस ने सुसराल वालों पर विभिन्न धाराओं में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है..
महिला थाना पुलिस नारायणगढ़ को दी शिकायत में महिना ने बताया कि उसकी शादी अक्टूबर 2023 में कृष्णा निवासी पिलखनी से हुई थी.. महिला ने बताया कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते और कहते कि तुम पागल हो और तेरी शक्ल ठीक नहीं है.. महिला ने इसकी शिकायत अप्रैल 2024 में थाना शहजादपुर में की थी.. इसके बाद पंचायत में फैसला हुआ और महिला को ससुराल भेज दिया गया.. कुछ दिनों के बाद फिर से ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.. महिला ने परेशान होकर सारी बात माईके फोन करके बताई..
*पंचायत बोली- ससुराल में सुरक्षित नहीं है बेटी*
बाद में मामले को लेकर पंचायत हुई और मायके वालों ने पुछा तो उन्होंने कहा कि हमने अपनी सेटिंग कहीं और कर रखी है.. हम पीटेंगे या मार देंगे.. हमारी राजनीति व पुलिस में पहुंचे हैं..इसके बाद पंचायत ने कहा कि इस घर में लड़की सुरक्षित नहीं है.. इसके बाद वह अपने मायके आ गई.. पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT