September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- 9 IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से नौ आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.. टी.वी.एस.एन. प्रसाद, जो गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, कोविड-19 समन्वय के लिए नोडल अधिकारी, हरियाणा भवन, नई दिल्ली में मुख्य रेजिडेंट कमिश्नर सहित सहकारिता विभाग के एसीएस थे, को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त लगाया गया गया है.. वह हरियाणा भवन, नई दिल्ली में मुख्य रेजिडेंट कमिश्नर और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी देखेंगे..

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के साथ-साथ युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.. चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है.. हाउसिंग फाॅर आॅल विभाग और विदेशी सहयोग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू को हाउसिंग फाॅर आल और नागरिक उड्डयन विभाग के एसीएस के रूप में तैनात किया गया है..

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और हरियाणा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर को सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिकत कार्यभार सौंपा गया है.. सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव और हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजयेंद्र कुमार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राजीव रंजन को श्रम विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है..खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, सिंचाई और जल संसाधन विभाग और कार्मिक विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग, सिंचाई और जल संसाधन विभाग और कार्मिक विभाग का आयुक्त और सचिव नियुक्त किया गया है.. सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- समाधान शिविर में अब दोनों वक्त होगी अधिकारियों की हाजिरी-DC वीरेंद्र कुमार दहिया

Voice of Panipat

HARYANA:- आज से आयुष्मान कार्ड से होगा इलाज, IMS की हड़ताल वापस

Voice of Panipat

HARYANA सरकार का पालिका चेयरमैनों को झटका, पढ़िए जरुर

Voice of Panipat