वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए नागरिकता सशोधन कानून से हरियाणा में रहने वाले 600 विदेशी नागरिकों को लाभ मिलेगा इन नागरिकों को अब भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है.. जिन नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा उनमें सर्वाधिक 459 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो सभी हिंदू हैं..
*हरियाणा में रह रहे 600 विदेशी नागरिक*
गृह विभाग के पास अभी तक उपलब्ध सूची के अनुसार हरियाणा में रहने वाले 600 विदेशी नागरिक भारतवासी बन पाएंगे.. इसमें से 459 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो सभी हिंदू हैं.. 375 विदेशी नागरिक वर्षों पहले भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं, जबकि अन्य वीजा के जरिए यहां रह रहे हैं.. सबसे ज्यादा विदेशी नागरिक फरीदाबाद में रह रहे हैं, जिनमें से 214 पाकिस्तानी, 40 से ज्यादा अफगानिस्तानी, बांग्लादेशी व अन्य देशों से हैं..
*वेदेशी नागरिकों की लिस्ट की जा रही है तैयार*
केंद्र सरकरा द्वारा नागरिकता संशोधन लागू किए जाने के बाद हरियाणा के गृह विभाग ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। गृह विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों से सीआइडी के माध्यम से ऐसे नागरिकों की सूची दोबारा मंगवा ली गई है, जिन्हें सीएए का लाभ मिलना है। केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद हरियाणा सरकार भी इस कानून को प्रदेश में लागू करेगी। उससे पहले प्रदेश के सभी जिलों से विदेशों नागरिकों का अपडेट रिपोर्ट तैयार हो रही है..
*दर्शकों में हो रहीं है शरणार्थी*
हरियाणा के गृह विभाग के अनुसार सभी विदेशी नागरिक वीजा के जरिये ही रह रहे हैं और हर वर्ष उनका वीजा बढ़ाया जाता है.. सभी परिवार भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद ही हरियाणा आ गए थे, जो शरणार्थी के तौर पर वीजा के जरिये रह रहे हैं.. कुछ नागरिक अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हैं.. गृह विभाग की ओर से कई दशकों से शरणार्थी के तौर पर रहने वाले पाकिस्तानी हिंदुओं पर नजर रखी जा रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT