वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के चंडीगढ़ की रहने वाली 5 साल की जियाना गर्ग ने इंटरनेशनल FIDE (वर्ल्ड शतरंज फेडरेशन) में पहला स्थान हासिल किया है.. जिस उम्र में बच्चियां गुड़िया से खेलने मे मस्त रहती है.. उस उम्र में जियाना गर्ग ने इतिहास रच दिया है.. स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल में पढ़ने वाली 5 साल और 11 महीने की छात्रा ने स्कूल के साथ चंडीगढ़ का नाम भी रोशन किया है..
जियाना गर्ग ने पहली रेटिंग जो 1 मई 2024 को फाइड वेबसाइट पर दिखाई दी, वह 1558 है.. वह दुनिया की एकमात्र छात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें 5 साल और 11 महीने की उम्र में रेटिंग मिली थी.. जियाना ने बड़े भाई की तरह शतरंज खिलाड़ी बनने का निश्चय किया..
जियाना के बड़े भाई एक सफल शतरंज खिलाड़ी हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर मात्र 4 साल की उम्र में जियाना ने चंडीगढ़ चेस एसोसिएशन में पेशेवर प्रशिक्षण शुरू कर दिया… उनके प्रशिक्षक नवीन बंसल ने बताया कि 15 साल के अपने कोचिंग करियर में जियाना उनकी अब तक की सबसे कम उम्र की छात्रा हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT