वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सोनीपत में शाम को 2 बसों में आमने सामने टक्कर हो गई.. हादसे में 50 से ज्यादा लोगो घायल हो गए.. घायल लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.. जहां पर इलाज के लिए बेड कम पड़ गए तो घायलों के नीचे लिटाकर इलाज किया गया.. इतना ही नहीं घायलों में बच्चे महिला और बुजुर्ग भी शामिल है….हादसे की सूचना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गई.. सडीएम श्वेता सुहाग खरखौदा अस्पताल में पहुंची.. जहां पर उन्होंने चिकित्सकों से हादसे में घायल मरीजों की हालात को लेकर अपडेट ली और सभी को बेहतर सुविधा देने की बात कही..
बताया जा रहा है जब दोनों बसों के आमने-सामने टक्कर हुई तो बस सवारियों से भरी हुई थी.. इस दौरान अचानक चीख पुकार निकलने लगी और आसपास में हड़कंप मच गया.. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मौके पर खरखोदा थाना पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खरखौदा भेजा.. वहीं बसों की आमने-सामने की टक्कर में 40 से 45 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं..पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.. घायलों को आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.. ताकि उनका इलाज अच्छे से हो सके.. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी किस कारण यह हादसा हुआ है यह भी देखना होगा कि तेज रफ्तार में कौन था और कैसे हादसा हुआ..
TEAM VOICE OF PANIPAT