24.1 C
Panipat
November 30, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPANIPAT NEWS

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, विवाहिता ने फांसी लगा दी जान, पति समेत कई लोगों पर केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- भिवानी के सेक्टर-13 स्थित एक मकान में किराये पर रहने वाली एक विवाहिता ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज हुआ है। सिविल लाइन पुलिस को दिए बयान में गांव घुसकानी निवासी सुंदर उर्फ सुरेंद्र ने बताया कि उसकी बेटी 24 वर्षीय संजू ने करीब दो साल पहले गांव केहरपुरा निवासी विकास के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसकी बेटी को दस माह का एक बेटा भी है। 

उसका आरोप है कि बेटी को शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसे तंग किया जाने लगा। इसके चलते उसकी बेटी सेक्टर के एक मकान में किराये पर रहने लगी थी। उसकी बेटी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी मौत के लिए उसके ससुराल वाले जिम्मेदार हैं।

सिविल लाइन पुलिस थाने के एसएचओ रमेशचंद्र ने बताया कि पुलिस ने मृतका संजू के पिता सुरेंद्र के बयान दर्ज कर लिए हैं। इस संबंध में आरोपी पति विकास, उसके पिता रवींद्र सिंह, भाई प्रवीण, मां, धोलिया और बिजेंद्र के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फर्जी दारोगा की मदद करने वाला असली दारोगा हुआ गिरफ्तार.

Voice of Panipat

हरियाणा में आयुर्वेद PG कोर्स के सख्त हुए नियम, बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले स्टूडेंट्स पर 3 साल बैन

Voice of Panipat

HARYANA में ओमिक्रोम के 3 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Voice of Panipat