22.4 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

पानीपत में 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा उत्सव


वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के हर घर, सरकारी आवासों, पंचायती राज संस्थानों, शिक्षण व चिकित्सा संस्थानों तथा औद्योगिक इकाईयों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा.. हर घर तिरंगा अभियान से हर नागरिक को जोडऩे के लिए सभी एनजीओ, व्यापार मंडल, रेडक्रास, नेहरू युवा केंद्र, सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग लेकर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा.. उन्होंने कहा कि देश को शहीदों व वीरों के अतुलनीय बलिदान के बाद आजादी मिली है, जिसके लिए हर भारतीय में गर्व की भावना होनी चाहिए.. उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के हर वर्ग को शामिल किया जाएगा.. तिरंगा अभियान में युवा वर्ग की अधिक से अधिक भागीदारी हो ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए। तिरंगा देश की आन-बान और शान का प्रतीक है और प्रत्येक भारतीय का गौरव है..


उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा उत्सव का आयोजन सरकार द्वारा किया जा रहा है.. इसके लिए जिला के प्रत्येक डिपो धारक को झंडे वितरण का कार्य दिया गया है.. जिला में कुल 22 हजार 110 तिरंगों का वितरण किया जाना है तथा जिसके लिए प्रति तिरंगे का मूल्य ?25 निर्धारित किया गया है.. उक्त तिरंगे डिपो धारकों के माध्यम से आमजन ?25 प्रति तिरंगा की दर से खरीद सकेंगे। यह तिरंगे डिपो धारकों को वितरित कर दिए गए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में 11-13 March को 5 ट्रेनें होंगी प्रभावित

Voice of Panipat

पानीपत में छात्र ऋषभ की ह# त्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार 

Voice of Panipat

युवक पर गंडासी और तलवारों से हमला कर किया लहूलुहान, पढ़िए क्या है मामला.

Voice of Panipat