April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के हर पुलिस थानों में खुलेंगे जिम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा पुलिस को दिल की बीमारी लग गई है.. पिछले 1 महीने में पुलिस के 5 कर्मियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई.. इसमें 2 की मौत हार्ट अटैक से पुलिस थाने में और 3 की किसान आंदोलन की ड्यूटी हुई.. पुलिस की सेहत को लेकर गृहमंत्री अनिल विज अलर्ट हो गए हैं.. उन्होंने अब सभी पुलिस थानों को हवादार और उनमें जिम बनाने के निर्देश जारी किए हैं.  

गृहमंत्री अनिल विज अलर्ट ने चिट्ठी में लिखा- नए पुलिस थानों के परिसर में जिम बनाया जाएगा..जबकि पुराने पुलिस थानों में एक आउटडोर या इनडोर जिम बनेगा.. नए पुलिस थानों में बेहतर वास्तुकला, कुदरती रोशनी के साथ ठंडे रहने की व्यवस्था करने को कहा है.. साथ ही थानों और पुलिस कार्यस्थलों में सेंट्रल कूलिंग सिस्टम के प्रावधान किए जाएं..

*इन 5 कर्मचारियो की हुई मौत*

  • 5 फरवरी को अंबाला थाने में तैनात 30 साल के सब- इंस्पेक्टर की मौत हो गई.. जबकि नूंह में तैनात 45 साल के इंस्पेक्टर तरूण दहिया की 1 फरवरी को मौत हो गई..
  • वहीं किसान आंदोलन की ड्यूटी के दौरान पानीपत के समालखा GRP में तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) हीरालाल (58) की 16 फरवरी को मौत हो गई
  • 20 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर तैनात सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार (56) की मौत हो गई.. ड्यूटी के दौरान अचानक कौशल कुमार की तबीयत खराब हुई थी..
  • टोहाना में पंजाब बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी SI विजय कुमार (40) की 20 फरवरी की देर शाम मौत हो गई.. ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई..
  • किसान आंदोलन में मरे तीनों पुलिसकर्मियों को लेकर यही कहा गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नए अवतार में लॉन्च हुई Income Tax की वेबसाइट, मिलेंगे ये नए फीचर

Voice of Panipat

Haryana के राजकीय स्कूलों में एडमिशमन बढ़ाने पर जोर, DEO को दिए गए टारगेट

Voice of Panipat

पानीपत के इस गांव की बेटी बनी आर्मी में कैप्टन

Voice of Panipat