वायस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा के गुरुग्राम में शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में जो डकैती की गई थी वो पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी इस प्लानिंग के पीछे एक मास्टरमाइंड था जिसने इंस्ट्राग्राम के जरीय अपने साथ 10 बदमाशो को जोड़ा था उसने ऐसे लोगो चुने थे जो न ज्यादा शातिर हो और न ज्यादा भोले हो… उसने ऐसे लोग चुने थे जो वो बोले सिर्फ उतना ही करे….वो इतना शातिर था की उसने अपने डाका डालने भेजे साथियों को भी एक दिन पहले ही जानकारी दी थी कि करना क्या है…..उसने किसी को अपनी पहचान तक नहीं बताई थी बाकी सभी बदमाश भी एक-दूसरे से अनजान थे।

आपको बता दे बदमाशों को वारदात से एक दिन पहले, 15 अगस्त को सोनीपत के मोहम्मदपुर में जमा किया गया और डकैती की प्लानिंग बताई गई थी । इसके बाद इन 10 बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया….ये गोल्ड लोन ब्रांच से 8.54 किलोग्राम सोना और 8.56 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए, इस सोने की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए आंकी गई है।
हालांकि इनमें से 3 को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा और कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया था…. हालांकि, पुलिस अब तक कुछ भी बरामद नहीं कर पाई है। बाकी बदमाशों की तलाश में पुलिस UP, बिहार, नेपाल तक छान-बीन कर रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT