20.7 C
Panipat
October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

फाइलों से बाहर निकलेगा जीटी रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट, मिली एनओसी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जिला सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने जानकारी दी कि पानीपत ऊपरगामी पुल के एन्ट्री और एग्जिट का कार्य 30 नवम्बर तक समाप्त होगा और पानीपत के लोगों को इसके बाद कटों से आने-जाने का रास्ता साफ होगा। उन्होंने बैठक में डीटीओ डॉ. नीरज जिंदल द्वारा प्रस्तुत किए गए एजैण्डे पर बिन्दूवार दिशानिर्देश देते हुए कहा कि केसर ढाबे के पास बार-बार राष्टï्रीय राजमार्ग पर ग्रील तोडऩे बारे शिकायत आ रही है। उन्होंने सम्बंधित एजेंसी को निर्देश दिए कि वे इस बारे तुरन्त प्रभाव से एफआईआर दर्ज करवाए और विगत में टूटी हुई ग्रील की भरपाई भी सम्बंधित ढाबे मालिक से करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि राष्टï्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर कन्वेंट मीरर, साईनबोर्ड, जेबरा क्रासिंग इत्यादि लगवाना भी सुनिश्चित करें। जहां-जहां अवैध कब्जे हैं उन्हें तुरन्त प्रभाव से हटवाया जाए। बैठक में उपायुक्त ने पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को जानकारी देते हुए बताया कि राष्टï्रीय राजमार्ग को बस अड्ïडे के पास से चौड़ीकरण के लिए विभिन्न विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र(एन.ओ.सी.) प्राप्त हो चुके हैं। अक्तूबर के पहले सप्ताह में एनएचएआई की ओर से तैयार टैण्डर पर विभिन्न सम्बंधित अधिकारियों और विधायक की सहमति से इसे एनएचएआई के मुख्यालय में लगने के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद इस पर काम शुरु होगा।


डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि सडक पर दुर्घाटनाओं के होने का अंदेशा बना रहता है। इसी कड़ी में टोल व राधा स्वामी सत्संग घर के पास लोग गलत दिशा में चलते हैं। इसको लेकर जल्द ही ऐसा उपकरण खरीदकर गलत दिशा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए लगाया जाएगा जिससे उसके पास आते ही वाहन का टायर पंक्चर होगा। यही नहीं वहां पर कैमरे लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि लोग रॉंग साईड ना जाए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना का सभी डेटा आई.आर.ए.डी. (एकीकृत सडक़ दुर्घटना डेटाबेस) एप्लिकेशन से उठाया जा रहा है। आईआरएडी एप्लीकेशन से गूगल एमएपी या ग्रिड से ब्लैक स्पॉट या दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाती है। उन्होंने इसके लिए आई.आर.ए.डी. के जिला रोलआउट मैनेजर पुनीत को निर्देश देते हुए कहा कि इस पर विशेष तौर पर काम करें। बैठक में मेयर अवनीत कौर, एसपी अजीत सिंह शेखावनत, एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी इत्यादि भी उपस्थित रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शादी समारोह में गया था परिवार, घर पर युवती ने फांसी लगाकर दी जान, वजह का नहीं हुआ खुलासा

Voice of Panipat

महिला पहलवान व भाई की हत्या के मुख्य आरोपी कोच की पत्नी व साला गिरफ्तार, इनामी आरोपी अभी भी चल रहा फरार

Voice of Panipat

Haryana:- CET परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी Update, जल्दी करें Check

Voice of Panipat