वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- GST काउंसिल की 54वीं मीटिंग आज होगी.. इस मीटिंग में इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.. कई एक्सपर्ट्स हेल्थ इंश्योरेंस पर GST खत्म करने या कम करने की बात कह रहे हैं.. सरकार इस पर क्या फैसला लेगी, यह पता चलेगा.. अगर इंश्योरेंस पर GST कम या खत्म होता है तो इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी.. उनके लिए इंश्योरेंस लेना सस्ता हो जाएगा.. इस मीटिंग में ONLINE गेमिंग पर कमीशन रिपोर्ट समेत और भी कई मुद्दो पर चर्चा होगी..
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र और राज्य टैक्स अधिकारियों वाली फिटमेंट समिति लाइफ, हेल्थ और री-इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगाए गए GST और रेवेन्यू से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश करेगी.. मीटिंग के बाद इसमें लिए गए सभी फैसलों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल रहेंगी.. हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स 18% से कम किया जा सकता है.. वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली और राज्य मंत्रियों वाली GST काउंसिल तय करेगी कि हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स का बोझ मौजूदा 18% से कम किया जाए या सीनियर सिटीजन जैसी कुछ कैटेगरी के लिए छूट दी जाए.. मीटिंग में लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी GST में कटौती के संबंध में भी विचार-विमर्श होगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT