वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक है.. ये बैठक जिला सचिवालय में सुबह 11 बजे रखी गई है.. इसकी अध्यक्षता प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे.. बैठक के लिए कुल 15 शिकायते दर्ज की गई है.. मंत्री इन्हें सुनेंगे और आगे के निर्देश देंगे.. आज की शिकायतों में आजाद नगर, राज नगर रेलवे अंडरपास और टीडीआई टोल प्लाजा के निवासियों की शिकायतें अहम रहेंगी.. वहीं चुलकाना धाम पर अतिक्रमण का मामला भी उठाया जाएगा.. चुलकाना निवासी अशोक, संजय ने चुलकाना धाम से संबंधित श्याम बाबा समिति के चुनाव को अवैध करार देते हुए इसे रोकने की शिकायत की है..
शिकायत में ग्रामीणों ने लिखा है कि इसके संरक्षक नरेश सिंगला द्वारा तैयार की गई मतदाता सूची में सभी 96 सदस्यों के पते पर सिंगला का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है.. सेक्टर-8 निवासी दलबीर सिंह की भी शिकायत है.. जिन्होंने अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सेक्टर की समस्याओं के समाधान की शिकायत की है..
TEAM VOICE OF PANIPAT