October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बच्चो को मिलेंगी नौकरी, पढ़िए पूरी जानकारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा पुलिस के DGP शत्रुजीत कपूर ने वरिष्ठ अधिकारी की विकली मिटींग  की अध्यक्षता करते हुए विभाग द्वारा प्राथमिकता क्षेत्रो में किए जा रहे कार्यों की समिक्षा की.. इस दौरान पुलिसकर्मियों के कल्याण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.. मीटिंग में पुलिसकर्मियों के बच्चों को रोजगार दिलवाने तथा प्रशिक्षण आदि को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई.. मीटिंग में बताया गया कि पुलिस कर्मियों के बेरोजगार बच्चों को प्रशिक्षण देने तथा रोजगार दिलवाने के लिए प्रथम चरण में 147 पुलिसकर्मियों के बच्चों की सूची तैयार की गई है.. इन सभी युवाओं का उनकी रुचि के अनुरूप कौशल विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनका प्रशिक्षण अलग-अलग बैच बनाते हुए शुरू किया जा रहा है.. ड्राइविंग के लिए रोहतक तथा हिसार में बच्चों की 10-10 के बैच में ट्रेनिंग शुरू की गई है..

मीटिंग में बताया गया 15 अक्टूबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कराया जाएगा.. शैक्षणिक योग्यता तथा रुचि के आधार पर ट्रेनिंग करवाई जा रही है.. इसी प्रकार युवको की ट्रेनिंग करवाने के लिए बैंक के अधिकारियों के साथ विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए काम किया जा रहा है.. उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए सीएसआर के तहत भी कंपनियों से टाईअप किया जा रहा है.. कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाने के लिए हारट्रोन नामक संस्था के साथ मिलकर योजना तैयार की गई है, जहां युवाओं का अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण करवाया जाएगा..

बता दे कि नौकरी करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के प्रशिक्षण का सारा खर्च पुलिस विभाग द्वारा वहन किया जाएगा, जबकि अन्य बच्चों के प्रशिक्षण के लिए उनसे नाम मात्र की दर पर राशि चार्ज की जाएगी.. उन्होंने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत पुलिस विभाग द्वारा इन बच्चों की नौकरी भी लगवाई जाएगी.. उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी दिलवाई जाएगी, ताकि उनका मनोबल बढ़े..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में आशा वर्कर्स की हड़ताल जारी

Voice of Panipat

कैसे रखे जाते है तूफानो के नाम, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

Panipat में आज मतगणना की रिहर्सल, कल घोषित होगा रिजल्ट

Voice of Panipat