August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

गीता इंजीनियरिंग कॉलेज में आगाज 2021 फ्रेशेर पार्टी का किया भव्य आयोजन, देखिए तस्वीरें

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- 29 अक्तूबर 2021 को गीता इंजीनियरिंग कॉलेज नौल्था में आगाज 2021 फ्रेशेर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया  | इस कार्यक्रम में सुशील सारवन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व् कार्यक्रम की अध्यक्षता गीता संस्थान के चेयरमैन एस पी बंसल ने की | कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि, एस पी बंसल ,निशांत बंसल,अंकुश बंसल, मानवी बंसल, नेहा बंसल, रजिस्ट्रार दीपक डुडेजा,  डा. प्रेरणा डावर , डा. अमित गुप्ता , डा. सुनील जावला द्वारा दीप  प्रज्ज्वलित कर के किया गया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा की युवा शक्ति ही इस देश को आगे ले जा सकती है अत: उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ देश के उत्थान में भी भागीदार बनना चाहिए| उन्होंने युवाओं को जीवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व के बारे में भी बताया | छात्रों द्वारा प्रदर्शित किये गए कार्यक्रमों को उन्होंने बहुत सराहा व् युवा वर्ग को अपने हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को संभाल कर रखने की बात कही।

इस अवसर पर चेयरमैन एस पी बंसल ने कहा की इस तरह के आयोजनों के माध्यम से युवाओं में सहयोग व्  प्रेम बढ़ता है साथ ही संस्कृति को जानने का मौका मिलता है| उन्होंने कहा की हमे रोजगार पूरक शिक्षा को अपनाना चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली चुनोतियों का सामना किया जा सके इसी को साकार करने के लिए गीता संस्थान में गीता टेकनिकल हब स्थापित किया गया है जिसका उदेश्य विद्यार्थियों को नयी तकनीक से अवगत करवाना व नए अवसर प्रदान करवाना है|

फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग, फैशन शो इतियादी प्रस्तुत किये गए | निर्णायक मंडल नीरू, प्रियंका गाबा ने किये गए प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को टाईटल दिए | इसी के साथ साथ इ डी एम नाईट का आयोजन भी किया गया जिसमे 9XM चैनल से डी जे रिहा ने सभी को अपनी धुनों पर थिरकने पे मजबूर किया |

सभी छात्रों ने उनके गानों का खूब लुत्फ़ उठाया।  सोनल, ट्विंकल, हरप्रीत, अजय, मानिक,राहील,  सिदार्थ, राहुल,  व् अन्य ने भाग लिया। संस्थान के वाईस चेयरमैन निशांत बंसल व अंकुश बंसल ने चुने गए मिस्टर एवं मिस फ्रेशेर को पुरस्कार दिए व अन्य छात्रों को भी पढाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की प्रेरणा दी व् प्रोत्साहित किया | उन्होंने कहा की इस से विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होता है | उन्होंने कहा की हर विद्यार्थी को नकारात्मक सोच त्याग कर अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए जो ऐसा करते है सफलता उसी की और आकर्षित होती है | उन्होंने बताया की कैसे वो एकाग्रता व आत्म विशवास से किसी भी काम में बड़ी ही आसानी से सफल हो सकते हैं |

 कार्यक्रम के संयोजक डा. प्रेरणा डावर व् डा. अमित गुप्ता  ने सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की व आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया | उन्होंने कहा आयोजन की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों व अध्यापको को जाता है| इस अवसर पर पंकज बजाज, कपिल सैनी, गुरचरण, डा. अर्चना, डा. रचना, प्रदीप अवस्थी , मीतू, तरुणा, पारुल, भूमिका आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने खूब सराहा व् आयोजको का आभार व्यक्त किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- 2 महिलाओं ने आपस में की शादी,T.V एक्ट्रेस दूल्हा, Makeup आर्टिस्ट दुल्हन, शूट पर हुई थी दोनों की मुलाकात

Voice of Panipat

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, उज्जवला योजना वाले सिलेंडर पर बढ़ाई सब्सिडी

Voice of Panipat

अमनदीप हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने वारदात में प्रयोग किये हथियार भी किये बरामद

Voice of Panipat