वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सराकरा की और से नए चयनित किए गए ग्रुप डी के कर्मचारियों को विभाग में जॉइन करने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही 5 साल से कम सेवा में रहे अस्थायी कर्मचारियों को हटाने का भी फैसला लिया गया है. अगर पद रिक्त नहीं है तो पहले आए अस्थाई कर्मियों को पहले हटाया जाएगा. इस बाबत मुख्य सचिव विवेक जोशी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, ज़िला उपायुक्तों और मंडलायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं….
पहले ये कर्मचारी जिला उपायुक्तों या मंडलायुक्तों के कार्यालय में काम कर रहे थे.. ग्रुप डी कर्मचारियों की ओर से लगातार विभाग आवंटन की मांग की जा रही थी, जिसे अब हरियाणा सरकार ने पूरा कर दिया है..ग्रुप-डी की ये भर्तियां 2023 में जारी की गई थीं..
TEAM VOICE OF PANIPAT