24.8 C
Panipat
October 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

खुशखबरी अब हिसार से जयपुर, जम्मू और अहमदाबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-अब हरियाणा के हिसार से महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जल्द ही तीन प्रमुख शहरों जयपुर, अहमदाबाद और जम्मू के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी…..ये सेवा न केवल हिसार बल्कि पूरे हरियाणा के लिए हवाई कनेक्टिविटी को नए आयाम देगी। जिस यात्रा को सड़क मार्ग से करने में 5-6 घंटे लगते थे अब वो यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी हो सकेगी…हालांकि.एलायंस एयर, जो पहले से हिसार-दिल्ली-अयोध्या रूट पर उड़ानें चलाती है, अब जल्द ही जयपुर के लिए भी उड़ानें शुरू करने जा रही है….कंपनी ने DGCA में आवेदन दिया है और मंजूरी मिलते ही ये फ्लाइटें संचालित होंगी।

आपको बता दे इससे यात्रियों को एक ही फ्लाइट में कई शहरों तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी…. एलायंस एयर ने डीजीसीए के साथ जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना पर चर्चा की है। जानकारी के अनुसार ये उड़ानें अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं। जम्मू धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जबकि अहमदाबाद गुजरात का प्रमुख आर्थिक केंद्र है…. सीधी कनेक्टिविटी से हिसार के यात्रियों को काफी समय और प्रयास की बचत होगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कर्मचारियों पर मेहरबान सरकार, रोडवेज कर्मियों के मुकदमे वापस, कंप्यूटर शिक्षकों को तोहफा

Voice of Panipat

हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें रिजल्ट चेक

Voice of Panipat

इस विशेष आरती से करें गोवर्धन पूजा का समापन, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

Voice of Panipat