वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- अनलाॅक के बाद रेलवे यात्रियाें काे साैगात देता जा रहा है। लाॅकडाउन के कारण बंद चल रही जम्मू मेल, नई दिल्ली-अमृतसर सुपरफास्ट और दिल्ली-पठानकाेट सुपरफास्ट एक्सप्रेस आज से शुरू हाे रही हैं। इन दाेनाें ट्रेनाें काे स्टाॅपेज पानीपत रेलवे स्टेशन पर रहेगा। इसके साथ ही रेलवे मंगलवार से शान-ए-पंजाब (04067/68) का संचालन भी शुरू कर रहा है।
यह ट्रेन भी पानीपत स्टेशन पर रुकते हुए अपने गंतव्य काे रवाना हाेगी। कोरोना संक्रमण के जैसे-जैसे केस कम हाेते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रेलवे ट्रेनाें का संचालन बढ़ाता जा रहा है। एक जुलाई से पानीपत रेलवे स्टेशन पर दाे शताब्दी एक्सप्रेस का स्टाॅपेज शुरू किया था। इससे पहले दैनिक यात्रियाें की मांग पर पानीपत से दिल्ली तक के लिए 4 पैसेंजर ट्रेन की सुविधा शुरू कर दी थी। रेलवे की ओर से दिल्ली के लिए 4 पैसेंजर ट्रेनें चल रही है। इन पैसेजर ट्रेनाें में यात्री अनराक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। बाकी ट्रेनें काेविड-19 स्पेशल बनकर ट्रैक पर दाैड़ रही हैं। इन ट्रेनाें में बिना रिजर्वेशन के यात्री सफर नहीं कर सकते हैं।
आज से दाैड़ेंगी ये ट्रेनें
- ट्रेन जम्मू मेल (04033/34): ये साेमवार से शुरू हाेगी। यह दिल्ली से शाम 8 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। रात 10 बजकर 2 मिनट पर पानीपत पहुंचेगी। जम्मू मेल सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक कटरा पहुंचेगी। डाउन में कटरा से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। रात को 1 बजकर 46 मिनट पर पानीपत पहुंचेगी।
- ट्रेन अमृतसर- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (04065/66): ये साेमवार से दिल्ली से चलेगी। ये अमृतसर से डाउन में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। दाेपहर 12 बजकर 9 मिनट पर पानीपत पहुंचेगी। दिल्ली से अप में दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर चलेगी।
- ट्रेन दिल्ली- पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (04077/78): साेमवार काे दिल्ली से चलेगी। डाउन में पठानकोट से मंगलवार को रवाना होगी। दिल्ली से सुबह 8:15 बजे चलेगी। यह गाड़ी सुबह 9: 24 बजे पर पानीपत पहुंचेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT