27.1 C
Panipat
February 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

प्रयागराज जाने वालों के लिए खुशखबरी, पानीपत से रोजाना दोपहर 12 बजे रवाना होगी बस

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा रोवेज ने सिवाह स्थित डिपो से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा शुरू कर दी है.. बुधवार को दोपहर 12 बजे बस रवाना हुई.. वीरवार की अपराह्न दो बजे यह बस प्रयागराज से पानीपत को लिए लौटेगी.. रोडवेज के जीएम विक्रम काम्बोज ने यह जानकारी दी है.. उन्होंने बताया कि पानीपत के सिवाह स्थित डिपो से प्रयागराज की दूरी करीब 801 किमी है.. एक सवारी का किराया  1064 रुपये ( एक ओर से ) है..

बस रोजाना यहां से दोपहर 12 बजे ही प्रयागराज के लिए रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 2 बजे वहां से पानीपत के लिए चलेगी.. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि समय से डिपो पहुंचे, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा.. पानीपत डिपो से 28 फरवरी तक हर दिए एक बस रवाना होगा.. पानीपत से प्रयागराज के बीच 53 ठहराव बनाए गए हैं.. पहले दिन मात्र 12 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए.. इस पर रोडवेज जीएम ने बताया कि पहली सूची में पानीपत डिपो का नाम शामिल नहीं था.. मंगलवार को ही सूचना मिली.. इस कारण प्रचार न हो सका.. बस तो लगभग फुल होकर गई है.. लेकिन अन्य सवारियों प्रयागराज से पहले उतरने वाली थी..


 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

त्योहारी सीजन के चलते ठगों का गिरोह हुआ सक्रिय, चोरी करती हुई महिला चोर को दो बहनों ने काबू कर किया पुलिस के हवाले

Voice of Panipat

पानीपत में मिले कोरोना पॉजीटिव केसो मेंं सबसे ज्यादा मॉडल टाउन के

Voice of Panipat

ब्लैक फंगस से पानीपत में पहली मौत, अबतक 23 केस आ चुके है सामने

Voice of Panipat