वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- जम्मू के कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो के दर्शन के लिए जानें वाले लाखों भक्तों के लिए खुशखबरी है.. आने वाले 6 साल तक हर गुरुवार को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था की जाएगी.. हिमाचल के प्रसिद्ध उद्योगपति र समाजसेवी डॉ. महिद्न शर्मा ने इस सेवा के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को 1 करोड़ 1 लाख रुपये की धनराशि दान की है.. यह व्यवस्था 13 जुलाई 2024 से शुरू हो गई है.. जो 3 अक्टूबर 2030 तक चलेगी.. बता दें कि डॉ. महिद्न शर्मा ने श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशुल गर्ग को कटरा में 1 करोड़ 1 लाख रुपये का पंजाब नेशनल बैंक का ड्राफ्ट भेंट किया.. इस अवसर पर उनके साथ उनके बेटे ध्रुव शर्मा और कंपनी के सी.ई.ओ. अमित झा भी मौजूद थे.. जानकारी के अनुसार, इस धनराशि से हर गुरुवार को तारकोटे में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए प्रति लंगर 31,000 रुपये दान किए गए हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT