वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता ):- यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 16 अक्टूबर से कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.. ट्रेन नंबर 04049/04050 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात साढ़े 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी..
वहीं, ट्रेन नंबर 04080/04079 नई दिल्ली वाराणसी-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन 6 से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी.. इसके अलावा ट्रेन नंबर 01654/01653 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 22 से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को कटरा से रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी..
स्पेशल ट्रेन चलने से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और UP के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.. नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन हरियाणा और यूपी के कई शहरों को कवर करेगी.. ट्रेन का अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर लगभग 5 मिनट का ठहराव होगा.. रेलवे नई दिल्ली-फिरोजपुर कैंट के बीच भी 27 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन चलाएगा.. ट्रेन नंबर 04662/ 04661 फिरोजुपर-नई दिल्ली-फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1:25 बजे चलकर उसी दिन रात 11:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.. इसके अलावा दिल्ली-फिरोजपुर के बीच ट्रेन नंबर 04674/04673, 04650/04649, 02404/02403, 04680/04679 व 04670/04669 फिरोजपुर-दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT