वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अब हरियाणा सरकार ने सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को खुशखबरी दी है। बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कालेजों में पढऩे वाली लड़कियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू करने की योजना के तहत डाटा एकत्रित कर लिया गया है, अब प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में आगे कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की जो लड़कियां गांव से शहर के सरकारी कालेजों में दैनिक रूप से पढऩे जाती हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा फ्री-बस पास की सुविधा आरंभ की हुई है।
ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल को उन लड़कियों का डाटा 3 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे जो लड़कियां उनके गांव से सरकारी कालेज तक फ्री-बस पास की सुविधा लेने की इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि अब उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य-कम-जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में आगे की कार्यवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT