August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsINFORMATIVELatest News

चांदी रेट नए हाई दाम पर ₹1.16 लाख के पार, इस साल अब तक ₹30,516 महंगी हुई

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-जैसा की आप लोग जानते है की 2025 में सोना-चांदी का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है और आसमान छुता जा रहा है, ऐसे में चांदी के रेट दोबारा बढ़ गया है….आज यानी सोमवार, 25 अगस्त को चांदी ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है…आज से एक किलो चांदी 2,627 रुपए महंगी होकर 1,16,533 रुपए पर पहुंच गई है, शुक्रवार को चांदी 1,13,906 रुपए प्रति किलो थी….जैसे की आप जानते है इससे पहले 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) चांदी का भाव भी 987 रुपए चढ़कर 1,00,345 रुपए पर पहुंच गया है। शुक्रवार को यह 99,358 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। 8 अगस्त को गोल्ड ने ₹1,01,406 का ऑल टाइम हाई बनाया था….केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि अमेरिका के टैरिफ के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है… इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और इसकी डिमांड भी बढ़ रही है,ऐसे में इस साल सोना 1 लाख 4 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है,वहीं, चांदी इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

DPR मंजूर नहीं होने से रुका डबवाली-Panipat हाईवे

Voice of Panipat

PANIPAT मे अवैध हथियारो सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 को भेजा जेल, सरगना 5 दिन की रिमांड पर

Voice of Panipat

PANIPAT:- अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat