January 24, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सोने की कीमतों में फिर आई तेजी, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- सोने-चांदी की कीमत में मंगलवार को बढ़त देखने को मिली है.. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का भाव 60 रुपये बढ़कर 59,130 रुपये पर है.. कल यह 59,070 रुपये पर था। 22 कैरेट के 10 ग्राम सोना 54,200 रुपये में मिल रहा है.. चांदी में बड़ी बढ़त हुई है और यह 1,200 रुपये प्रति किलो बढ़कर 74,500 रुपये हो गई है..

*जानिए आपके शहर में क्या है सोने का भाव*

दिल्ली:- 24 कैरेट 59,220; 22कैरेट 54,300

मुंबई:- 24 कैरेट 59,130; 22कैरेट 54,200

चेन्नई:- 24 कैरेट 59,560; 22कैरेट 54,600

कोलकाता:- 24 कैरेट 59,130; 22कैरेट 54,200

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है.. सोना का भाव 0.35 प्रतिशत बढ़कर 1,928.80 डॉलर प्रति औंस पर है और चांदी 0.41 प्रतिशत बढ़त के साथ 23.76 डॉलर प्रति औंस पर है.. सोने-चांदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही है.. भविष्य में ब्याज दरों को लेकर दुनिया के केंद्रीय बैंकों की ओर से क्या फैसला लिया जाता है.. इस पर सोने-चांदी की चाल निर्भर करेगी.. सोने-चांदी की कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हुए एक्शन का काफी असर होता है..

वायदा बाजार में 24 कैरेट का सोना 131 रुपये बढ़कर 58,621 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.. सोने की कीमत में तेजी आने की वजह बाजार के भागीदारों की ओर से फ्रैश पॉजीशन बनाना है.. सोने में आज 12,958 लॉट्स में कारोबार हुआ है। वायदा में चांदी की कीमत 178 रुपये बढ़कर 71,840 रुपये प्रति किलो पर है.. चांदी में 11,528 लॉट्स का कोराबार हुआ है। सोने-चांदी की कीमतों को लेकर बाजार में सकारात्मक रुझान है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शिक्षा सदन में मिले 50 कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप

Voice of Panipat

गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार, फौजी पर झूठा केस दर्ज करने पर DSP को किया सस्पेंड

Voice of Panipat

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की युवाओं के रोजगार पर बढ़ी घोषणा

Voice of Panipat