वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-दुनिया में अभी 2 जगह जग चल रही है.. रूस-यूक्रेन के बीच और इजराइल-फिलिस्तीन के बीच.. इन जंगों से बने जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण सोने-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं.. वहीं ईरान की ओर से इजराइल पर किए मिसाइल अटैक से टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है..
ऐसे में सेफ इन्वेस्टमेंट माने जाने वाले सोने-चांदी के दाम में आज भी बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन फिलहाल यह 442 रुपए गिरकर 72,735 रुपए पर कारोबोर कर रहा है.. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1,351 रुपए महंगा होकर पहली बार 73,174 रुपए का हो गया था.. चांदी में भी आज गिरावट है.. यह 413 रुपए गिरकर 83,506 रुपए पर कारोबार कर रही है.. शुक्रवार को एक किलो चांदी का भाव 1,476 रुपए बढ़कर 83,819 रुपए हो गया था.. साल 2024 में अब तक सोने के दाम 9,430 रुपए बढ़ चुके हैं..1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था.. वहीं, चांदी भी 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT