वायस ऑप पानीपत (शालू मौर्या):- सोना आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 206 रुपए बढ़कर 65,795 रुपए पर पहुंच गया है.. इससे पहले इसी महीने 11 मार्च को सोने ने 65,646 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था.. वहीं, आज चांदी में भी मामूली तेजी है.. ये 15 रुपए महंगी होकर 73,859 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर बंद हुई.. इससे पहले बीते दिन चांदी का भाव 73,844 रुपए था। चांदी ने बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था..

*मार्च में अब तक सोना 3 हजार से ज्यादा महंगा हुआ सोना*
मार्च में अब तक सोने- चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली है.. महीने कि शुरूआत यानी 1 मार्च को सोना 62,592 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 20 मार्च को 65,795 रुपए पर पहुंच गया है..यानी 20 दिनों में ही इसकी कीमत में 3,203 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। वहीं चांदी भी 69,977 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 73,859 रुपए पर पहुंच गई थी..
*सोने तेजी के 3 प्रमुख कारण*
- शादी के सीजन में सोने की डीमाड बड़ी
- 2024 में दुनियाभर मदिंर की आशंका
- दुनियाभर के कैंद्रिर बैंक सोना खरीद रहे
TEAM VOICE OF PANIPAT