वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक बार फिर से लूट की घटना सामने आई है.. आपको बता दे कि पानीपत गांव जलमाना में एक महिला दुकान में बैठी थी.. बदमाश शैंपू लेने के बहाने आया.. बातों में उलझाकर महिला के गले से डेढ तोला वजनी सोने की चेन और हाथ से करीब 6 हजार कैश छीन कर दूसरे साथी संग बाइक पर बैठकर फरार हो गया..महिला ने उनका पीछा भी किया, लेकिन उनका कोई भेद नहीं लगा… पीड़ित महिला ने बापौली थाना पुलिस को शिकायत दी..
पुलिस को महिला शिकायत में महिला दुकानदार ने बताया कि वह गांव जलमाना की रहने वाली है.. वह अपने गांव मे घर के अंदर दुकान चलाती है.. वह दुकान में कुछ का कर रही थी.. इसी दौरान दुकान में एक अनजान व्यक्ति आया और शैंपू मांगने लगा… महिला ने दुकान से उसे शैंपू उठाकर उसे दे दिया.. जिसमें उसने 50 रुपए दे दिए। इसके बाद उसने कहा कि जैसी शॉल आप ओढ रही हो, ऐसी ही शॉल मेरी दीदी के लिए भी चाहिए.. जिस पर महिला ने मना किया कि उसके पास ऐसी शॉल नहीं है.. इसी बातचीत के दौरान व्यक्ति ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और 1.5 तोला चेन झपट ली.. बदमाश बाहर बाइक पर खड़े एक अन्य व्यक्ति के साथ सवार होकर भाग गया..भागने के दौरान उसने हाथ में पकड़े हुए करीब 6 हजार रुपए भी छीन लिए थे.. महिला ने उनका काफी दूर तक पीछा भी किया.. लेकिन बदमाश वहां से फरार हो गए.. महिला ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाश की छानबीन शुरू कर दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT