वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल में संदिग्ध हालात में युवती लापता हो गई.. महिला अपने घर से ऑफिस के लिए निकली थी लेकिन युवती रात को घर वापिस नहीं लौटी.. युवती घर से लाखो रुपए के सोना-चांदी के गहने और नकदी भी अपने साथ से गई.. परिजनों ने महिला की तलाश हर जगह की.. लेकिन महिला का कुछ भी पता नहीं लगा.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

करनाल सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि कल सुबह उनकी पत्नी ऑफिस के लिए निकली थी, लेकिन वह दिनभर ऑफिस नहीं पहुंची.. शाम को घर आने पर पता चला कि घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी भी गायब हैं.. जिसमें 10-12 तोले सोने के गहने, 500 ग्राम चांदी के जेवरात, और 15 हजार की नकदी शामिल है.. इसके बाद इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.. गुमशुदा महिला का रंग गेहुआ है, कद 5 फुट 2 इंच, और उम्र 33 साल है.. उसके दाहिने गाल पर एक पुराना चोट का निशान है.. महिला के मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है, और पुलिस ने महिला की तलाश में सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT