वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला हरियाणा के समालखा के गांव मनाना का है। जहां भंडारे में खाना खाने गई 7 वर्षीय बच्ची 2 दिन से लापता थी। वहीं अब उस मंगलवार सायं बिजली घर के पास झाड़ियों मे बच्ची हेमा का शव बरामद हुआ। जो कि रविवार से लापता थी। सूचना के बाद पानीपत के एसपी शशांक सावन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बच्ची की मुंह और सिर में पत्थर मार कर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में जानकारी देने पर 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस छानबीन में लगी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है।
आपको बता दें कि गांव मनाना के मंदिर से रविवार को एक सात साल की बच्ची हेमा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। वह मंदिर में चल रहे भंडारे में प्रसाद लेने आई थी। वहीं उसके गुम होने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। परिजन भी उसकी तलाश में लगे थे। इस बीच मंगलवार सायं को गांव के बिजली घर के पास झाड़ियों में किसी बच्ची का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। किसी अनहोनी की आशंका से पानीपत के एसपी शशांक सावन अपनी टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचे।
एफएसएल की टीम ने भी शव और घटनास्थल की जांच की। शव से कुछ दूरी पर कुछ इंजेक्शन मिले। हत्या के कारणों का पता शव के पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता लग पाएगा। बच्ची के सिर और मुंह पर पत्थरों से वार किए जाने के निशान है। बच्ची कक्षा दूसरी में पढ़ती थी। दूसरी ओर, पुलिस ने जांच के बाद बच्ची के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस कप्तान शशांक सावन में बच्ची के अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जानकारी पुलिस को देने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं बच्ची का अपहरण कर हत्या करने वाले को पुलिस की टीमें ढूंढ रही है व गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी बच्ची के हत्याकांड का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT