September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

इंस्टाग्राम पर दोस्ती,फिर निकाह का झांसा देकर किया दु#ष्कर्म

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-पानीपत के चांदनी बाग पुलिस क्षेत्र में एक लड़की से निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की चाची ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय भतीजी उनके पास रहती है और कुछ समय पहले उसकी पहचान एक कॉलोनी के युवक तसवर से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। तसवर ने किशोरी से प्यार का इजहार करते हुए निकाह करने की बात कही। लगभग पांच महीने पहले तसवर ने किशोरी को अपने कमरे पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो तसवर ने धमकी दी कि अगर वह सब को बताएगी तो वह सब कुछ कर देगा।

हालांकि अब तसवर उसे धमकी दे रहा है कि वह उसके साथ निकाह नहीं करेगा। किशोरी ने अपनी चाची को यह बात बताई जिसके बाद चाची ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने किशोरी का जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी तसवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गोली मारकर युवक की कर दी हत्या, एक ही परिवार से है आरोपी व मृतक, पढिए पूरा मामाल

Voice of Panipat

Haryana के 8 खिलाड़ी खेल रहे है IPL में

Voice of Panipat

दो चचेरी बहने हुई लापता, मोबाइल भी जा रहे Switch Off, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat