August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

केजरीवाल सरकार ने दी लाखों लोगों को खुशखबरी, 31 मई तक मिलेगा मुफ्त राशन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- केजरीवाल सरकार ने लाखों लोगों को खुशखबरी दी है। DELHI में राशन की सरकारी दुकानों से मुफ्त में मिलने वाले राशन को अब छह हीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। सोमवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना काल से चल रहा फ्री राशन वितरण अब 31 मई तक जारी रहेगा। सरकार के इस फैसले से 70 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है।

वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना काल से चल रही मुफ्त राशन योजना की अवधि 30 नवंबर को खत्म हो गई थी। कैबिनेट ने लोगों को राहत देने का फैसला किया है। अब यह स्कीम छह महीने और जारी रहेगी।  बता दें कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है। दिल्ली में दो हजार से अधिक सरकारी राशन की दुकानें हैं। जबकि 17.77 लाख राशन कार्ड धारक और करीब 72.78 लाख लाभार्थी हैं। सरकारी राशन की दुकानों पर सस्ते दर पर अनाज वितरित किया जाता है। इसके अलावा लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जाता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, हमले के वक्त घर पर थे सलमान खान

Voice of Panipat

पानीपत में चोरी की वारदात में शामिल 5वां आरोपी गिरफ्तार, 1000 रूपये बरामद

Voice of Panipat

HARYANA:-संदिग्ध हालत मे महिला लापता, दोपहर को निकली काम पर लेकिन घर नही पहुंची

Voice of Panipat