22.5 C
Panipat
October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

केजरीवाल सरकार ने दी लाखों लोगों को खुशखबरी, 31 मई तक मिलेगा मुफ्त राशन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- केजरीवाल सरकार ने लाखों लोगों को खुशखबरी दी है। DELHI में राशन की सरकारी दुकानों से मुफ्त में मिलने वाले राशन को अब छह हीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। सोमवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना काल से चल रहा फ्री राशन वितरण अब 31 मई तक जारी रहेगा। सरकार के इस फैसले से 70 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है।

वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना काल से चल रही मुफ्त राशन योजना की अवधि 30 नवंबर को खत्म हो गई थी। कैबिनेट ने लोगों को राहत देने का फैसला किया है। अब यह स्कीम छह महीने और जारी रहेगी।  बता दें कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है। दिल्ली में दो हजार से अधिक सरकारी राशन की दुकानें हैं। जबकि 17.77 लाख राशन कार्ड धारक और करीब 72.78 लाख लाभार्थी हैं। सरकारी राशन की दुकानों पर सस्ते दर पर अनाज वितरित किया जाता है। इसके अलावा लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जाता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

43 हजार की सैलरी के बदले कंपनी ने भेज दिए 1.4 करोड़ रुपए, इस्तीफा देकर व्यक्ति हुआ गायब

Voice of Panipat

COVID-19 के नए वैरियंट पर अलर्ट मोड में रेलवे, ट्रेने से सफर करने से पहले जाने गाइडलाइन

Voice of Panipat

रणजीत सिंह हत्याकांड: आज राम रहीम समेत 5 दोषियों को सुनाई जाएंगी सजा

Voice of Panipat