36.2 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

5साल तक मुफ्त राशन- 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड….BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बात

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया.. इसे मोदी की गांरटी नाम दिया गया है.. दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद हैं.. प्रधानमंत्री ने अलग- अलग वर्ग और क्षेत्र के लोगों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपी। ये वो लोग हैं.. जिन्हें मोदी सरकार की पिछली किसी न किसी योजना का फायदा मिला.. इसके साथ ही पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया..

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीच में 5 बड़े वादे किए..*

1. गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक देने का वादा.

2. 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का वादा..

3. मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी..

4. गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाएंगे..

5. एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू की जाएगी..

*संकल्प पत्र के लिए 15 से ज्यादा सुधाव मिले*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मेनिफेस्टो के लिए 25 जनवरी 2024 को जनता से सुझाव मांगे थे.. इसके बाद पार्टी को 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिले थे.. जानकारी के मुताबिक, नमो ऐप के माध्यम से 4 लाख और वीडियो के माध्यम से 11 लाख लोगों ने अपने सजेशन पार्टी को दिए..सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के घोषणा पत्र का विषय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ “मोदी की गारंटी: विकसित भारत 2047” पर फोकस होगा.. पार्टी संकल्प पत्र में केवल उन्हीं वादों को शामिल करेगी, जो पूरे किए जा सकें। घोषणा पत्र विकास, समृद्ध भारत, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत रिफाईनरी में ऑनसाईट और ऑफसाईट का आयोजन किया गया

Voice of Panipat

यमुना में 30 फीट गहराई में मिलीं कुषाण काल की ईंटें और मूर्तियां

Voice of Panipat

PANIPAT मे पार्षद के घर मे हुई चोरी, 3 घंटे के लिए परिवार गया था बाहर

Voice of Panipat