26.8 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

कुछ सेकेंड में बिना OTP मांगे की ठगी, खाते से उडाए 50 हजार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- रोहतक जिले के लोग पिछले काफी समय से साइबर ठगी का लगातार शिकार हो रहे हैं। जिले के लगभग हर थाने में ठगी के मुकदमे भी दर्ज हो रहे हैं। रेंज का साइबर थाना भी यही खुला हुआ है, मगर ठगों का ठिकाना पुलिस पता लगाने में लगभग विफल ही है। एक नया मामला ठगी का और सामने आया है। जहां साइबर ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बता कर क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली। इसके बाद ना कोई ओटीपी आया और ना कोई कन्फरमिशन कॉल आई। बावजूद इसके ठग ने खाते से 50649 रुपए निकाल लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगिंद्र कुमार ने बताया कि वह रोहतास नगर का रहने वाला है। 10 अक्टूबर को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। ‌कॉल करने वाले खुद का नाम नितिन गुप्ता बताया और खुद को एक बैंक का कर्मचारी भी बताया। उसने बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट पूछी।

1.20 लाख की लिमिट सुनने के बाद उसने कार्ड की लिमिट डबल करने की बात कही। जिसके बाद उसने अपने व्हाट्सअप नंबर पर आधार कार्ड और पेन कार्ड की फोटो मंगवाई। ठग ने फोटो मंगवाने के ठीक एक मिनट बाद ही उसके क्रेडिट कार्ड से 50649 रुपए निकाल लिए। रुपऐ निकलने का मैसेज देखकर रोहतास के पैरों तले की जमीन खिसक गई। रोहतास का दावा है कि ना ही उसके पास कोई ओटीपी आया और ना ही उसने कोई ओटीपी शेयर किया। इसके बाद वह बैंक गया और अपना कार्ड ब्लॉक करवाया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- करनाल में चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरें, सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के रुट डायवर्ट

Voice of Panipat

दोस्त की बहन को भगाकर 11 महीने पहले की थी शादी, अब साले ने दोस्तों संग मिलकर कर दी हत्या

Voice of Panipat

देश में 24 घंटे में 2.11 लाख कोरोना केस आए

Voice of Panipat