वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- डाक विभाग में चार ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने का भंडाफोड़ हुआ है.. शिमला जिला के ठियोग पुलिस थाना में इसे लेकर FIR दर्ज की गई है.. चारों आरोपी हरियाणा के रहने वाले है… इनकी भर्ती साल 2021 में हुई है.. डाक विभाग ठियोग के इंस्पेक्टर द्वारा अपने स्तर पर कराई गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इनके 10वीं व 12वीं कक्षा के डॉक्यूमेंट फर्जी है.. इनका सत्यापन संबंधित एजुकेशन बोर्ड व यूनिवर्सिटी को भेजकर कराया गया है.. उसमे फेक पाए गए..
इसके बाद डॉक विभाग के इंस्पेक्टर ने ठियोग पुलिस थाना में चारों के खिलाफ FIR दी है.. पुलिस ने भी अब जांच शुरू कर दी है.. जरूरी हुआ तो इन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.. DSP ठियोग सिद्धार्थ ने भी माना है कि फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर नौकरी हथियाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है..आपको बता दे की इनकी भर्ती 10वीं व 12वीं कक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर होती है.. इसलिए नौकरी पाने के लिए इन्होंने फर्जी डॉक्यूमेंट का सहारा लिया..
बता दे की इनमें एक ग्रामीण सेवक ठियोग के मधान, दूसरा गुम्मा-कोटखाई, तीसरा, नागन कोटखाई तथा चौथा महासू ब्रांच में सेवारत्त था.. पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है..
दरअसल, डाक विभाग में 2021 में बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक सेवक नियुक्त किए गए है.. इससे पहले भी प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से लगभग एक दर्जन ग्रामीण डाक सेवकों पर फर्जी दस्तावेज से नौकरी हथियाने के आरोप लग चुके हैं.. इनके खिलाफ अलग अलग पुलिस थानों में FIR की जा चुकी थी.. अब ठियोग में भी ऐसे डाक सेवकों का भंडाफोड़ हुआ है..
TEAM VOICE OF PANIPAT