April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

बजट के बाद चुनावी मोड में आए CM, पूर्व MLA और कांग्रेस नेता को करवाई BJP ज्वाइन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा का बजट पेश करने के बाद अब मुख्यमंत्री चुनावी मोड में आ गए हैं. वह अब संगठन विस्तार के लिए दूसरे दलों के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने पर जोर देंगे. हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की ओर से राज्य भर में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत पंचकूला स्थित पंचकमल ऑफिस में हुए भाजपा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहुंचकर नारायणगढ़ से पूर्व विधायक पवन, यूथ कांग्रेस के नेता संदीप राणा सहित कई बड़े नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सीएम ने कहा कि भाजपा का संगठन विस्तार कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर 5 लाख झंडे एक समय पर फहराए का लक्ष्य रखा है। इससे पहले 15 से 22 मार्च तक सभी नए मतदाताओं को सदस्य बनाया जाएगा। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि संगठन विस्तार के साथ ही राज्य में होने वाले तीन नगर निगम चुनावों की तैयारी भी भाजपा ने शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लिफ्ट देने के बहाने बिठाया गाडी में, पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटी अस्मत.

Voice of Panipat

संपन्न हुई अभर नाथ यात्रा, इतने यात्रियों ने किए दर्शन

Voice of Panipat

पानीपत में बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद

Voice of Panipat