April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का रैली में ऐलान, भाजपा-जजपा समझौता चला तो मैं छोड़ दूगा BJP

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह आज जींद के एकलव्य स्टेडियम में मेरी आवाज सुनो रैली कर रहे हैं.. उम्मीद है कि रैली के मंच से वे अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करेंगे.. हालांकि बीरेंद्र सिंह अभी भाजपा में हैं, लेकिन उनके समर्थकों का कहना है कि वे मंच से भाजपा छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं.. उनके इस फैसले का असर प्रदेश की राजनीति पर पड़ेगा और नए समीकरण बनेंगे..

पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा-जजपा समझौता चलेगा तो बीरेंद्र सिंह भाजपा में नहीं रहेगा.. भाजपा को गलतफहमी हैं कि जजपा उनको वोट दिला देगी.. जजपा को खुद ही वोट नहीं मिलने, वह भाजपा को क्या वोट दिलाएगी.. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में जजपा ने भ्रष्टाचार को फैलाया हुआ है.. अगर किसी टेंडर में सीधे चला जाता है तो उससे आठ प्रतिशत कमीशन लिया जाता है, अगर किसी के माध्यम से जाता है तो उससे दस प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा हैं..बीरेंद्र सिंह स्वयं कह चुके हैं कि इस रैली के मंच से बड़ा फैसला होगा.. बीरेंद्र सिंह को ट्रेजडी किंग के नाम से जाना जाता है.. कांग्रेस में रहते वे संगठन व सरकार दोनों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे.. फिलहाल बीरेंद्र सिंह के पुत्र बृजेंद्र सिंह हिसार से भाजपा के सांसद हैं, और उनकी पत्नी उचाना कलां से भाजपा की विधायक रही हैं। रैली के मंच से होने वाले फैसले पर लोगों की नजरें लगी हुई हैं..

अगले ही चुनाव में जयप्रकाश ने लोकदल की हार का बदला लेते हुए बीरेंद्र सिंह को 44679 मतों से हरा दिया। फिर 1999 में बीरेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और उन्हें इनेलो के उम्मीदवार सुरेंद्र बरवाला ने 160452 मतों से हरा दिया.. बेशक लोकसभा में बीरेंद्र सिंह का ट्रैक रिकॉर्ड सही नहीं रहा, लेकिन विधानसभा में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.. 1977 में बीरेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ा। इससे पहले वे ब्लाक समिति का चुनाव जीत चुके थे.. उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से बीरेंद्र सिंह ने कुल सात चुनाव लड़े और इसमें पांच चुनाव जीते.. उन्होंने 1977, 1982, 1991 व 2005 का चुनाव जीता.. वहीं 2000 व 2009 का चुनाव वे लोकदल के उम्मीदवारों से हार गए.. 2009 के चुनाव में बीरेंद्र सिंह का मुकाबला इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला से हुआ.. इस मुकाबले में बीरेंद्र सिंह महज 621 मतों से हार गए। इसके बाद बीरेंद्र सिंह केंद्र की राजनीति में रहे। अब फिर से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं..

Related posts

कम करना चाहते हैं वजन, तो आज ही करें इन 5 फलों को Diet से आउट

Voice of Panipat

कंगना रनौत को अदालत ने दिया झटका, 22 दिसंबर को मुंबई पुलिस के सामने होंगी पेश

Voice of Panipat

अब kuk यूनिवर्सिटी मे नकल पर लगेगी नकेल, नकल रोकने वाला खरीदे सॉफ्टवेयर

Voice of Panipat