वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले समालखा कस्बे में पूर्व पार्षद के वर्कशॉप में बीती रात अचानक आग लग गई.. आग लगने का पता लगने पर पूर्व पार्षद समेत उनका परिवार और पड़ोसी मौके पर जुट गए.. लोगों ने किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया.. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची.. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.. बेशक आगजनी में पेट्रोल और डीजल के कई वाहन जल गए, लेकिन गनीमत रही कि आग में इन वाहनों से कोई धमाका नहीं हुआ.. आग की शिकायत पुलिस को दी गई है..

पुलिस को दी सूचना में पूर्व पार्षद ने बताया कि वह BJP से पिछली बार के टर्म में MC रहे हैं.. उनकी एक वर्कशॉप है.. जिसमें बीती देर रात करीब ढाई बजे शरारती तत्वों ने आग लगा दी है.. आग में वर्कशॉप में खड़े दो ट्रैक्टर, एक सेंट्रो कार, एक बाइक, तीन साइकिलें, एक जनरेटर सेट समेत वॉशिंग मशीन बुरी तरह से जल गए.. इनके अलावा पंखें व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी जल गए हैं। जिससे 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.. वहीं, पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी खंगालने व साक्ष्य जुटाने के बाद ही शिकायत लेने और उस पर कार्रवाई करने के बारे में कहा है..
TEAM VOICE OF PANIPAT