33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

64MP कैमरा और 16GB रैम वाले Vivo T2 Pro की आज शुरू होगी पहली सेल, जानें कीमत और खूबियां

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- वीवो इंडिया (Vivo India) ने पिछले हफ्ते देश में अपनी नया टी-सीरीज स्मार्टफोन- Vivo T2 Pro स्मार्टफोन (Smart Phone को पेश किया था.. वीवो टी2 प्रो (Vivo T2 Pro) आज देश में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा.. नया टी-सीरीज स्मार्टफोन (Series Smartphone) मीडियाटेक डाइमेंशन (Mediatek Dimension) 7200 प्रोसेसर से लैस है जो माली जी610 जीपीयू के साथ आता है.. Vivo T2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस (Nits Peak Brightness) के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 64MP का प्राइमरी रियर कैमरे (primary rear camera) से लैस है जो ऑरा लाइट फ्लैश के साथ आता है.. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है..

*Vivo T2 Pro की खूबियां*

वीवो टी2 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 से लैस है जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जुड़ा है..नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है..डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है..

 *Vivo T2 Pro के फीचर*

डिस्प्ले:- 6.78 कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, फुल HD+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन

प्रोसेसर:- मीडियाटेक डाइमेंशन 7200

फ्रंट कैमरा:- 16MP सेल्फी कैमरा

बैटरी और चार्जिंग:- 4600mAh बैटरी, 66W फ्लैशचार्ज, यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट

ऑडियो:- सिंगल स्पीकर, टाइप-सी ऑडियो पोर्ट

सुरक्षा:- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर

मेमोरी और स्टोरेज:- 8GB LPDDR4X रैम, 8GB एक्सटेंडेड रैम और 128GB/256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज

सॉफ्टवेयर:- एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13

कैमरा:- OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 2MP बोकेह कैमरा, ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ब्लैक फंगस से पानीपत में पहली मौत, अबतक 23 केस आ चुके है सामने

Voice of Panipat

विदेश जाने के लिए नागर विमानन मंत्रालय को आवेदन देने की जरूरत नहीं

Voice of Panipat

Haryana में प्रेग्नेंसी छिपाने पर 1700 महिलाओं को Notice

Voice of Panipat