26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

महाकुंभ का पहला स्नान, 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आज आगाज हो गया है.. ये आयोजन केवल डेढ़ महीने तक चलने वाला है… इसमे देशभर से 35 करोड़ श्रद्धालुओं का आने का अनुमान है.. आज पौष पूर्णिमा का पहला स्नान जिसमें सुबह 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.. यह आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुंच सकता है.. 12 किमी एरिया में बने स्नान घाट श्रद्धालुओं से भरे है.. सिर्फ संगम में हर घंटे 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं.. आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे.. वहीं संगम की एंट्री पर सभी भक्त की भीड़ है..

सभी लोग पैदल चल रहे है.. वहीं महाकुंभ के चलते वाहनों की एंट्री बंद है..  60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं.. पुलिस कर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं.. जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

 

Related posts

हरियाणा बोर्ड 22 से परीक्षा लेने की तैयारी में, फार्म भरने की अंतिम तारीख आज

Voice of Panipat

पानीपत में 4 चोर व कबाड़ी गिरफ्तार, करते थे तार व मोटर चोरी

Voice of Panipat

Haryana:- जेठ के साथ महिला का था अवैध संबंध, बांधा बनने पर डेढ साल के बेटे को उतारा मौ# त के घाट, मौके पर पहुंची पुलिस

Voice of Panipat