वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे की पानीपत के सेक्टर-18 स्थित टोल प्लाजा पर रोडवेज की बसों में सवारियों को उतारने या चढ़ाने पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगेगा… यह नियम यात्रियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लागू किया गया है….रोडवेज बस के चालक या परिचालक को टोल प्लाजा के गेट पर बस रोकने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से बचने के लिए की गई है, क्योंकि टोल प्लाजा एक व्यस्त क्षेत्र होता है और वहां बस रोकने से दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है।

जीएम ने आदेश दिया है कि जीटी रोड स्थित टोल प्लाजा के गेट पर परिचालक बस का दरवाजा न खोलें.. ट्रैफिक पुलिस के अलावा रोडवेज के दो कर्मचारी टोल प्लाजा के दोनों तरफ तैनात रहेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई बस नियमों का उल्लंघन न करे।अगर कोई चालक या परिचालक आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…यह व्यवस्था डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने स्थानीय स्तर पर बनाई है। पहले भी ऐसे आदेश चंडीगढ़ से रिमाइंड हुए थे, लेकिन अब इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT