वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर के दो और बिल्डरों पर हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने बड़ा जुर्माना लगाया है… दरअसल, प्रत्येक बिल्डर को हरेरा में त्रैमासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजना होता है.. जिसमें मुख्यत: कमाई, खर्चा व सुविधाओं का ब्योरा देना होता है.. लेकिन ऐसा न किए जाने पर हरेरा ने दोनों बिल्डरों पर कुल 1 करोड़ 39 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। जुर्माना ब्याज समेत देना होगा..

*हुडा सेक्टर 13-17 में है दोनों सोसाइटी*
पानीपत शहर के हुडा सेक्टर 13-17 में द न्यू सूर्या EWS को-आपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी व स्काई व्यू को-आपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को दिनांक 18 अगस्त 2022 को त्रैमासिक रिपोर्ट न देने पर हरेरा ने नोटिस जारी किया था.. 20 मार्च 23 को हजार रुपए प्रतिदिन का जुर्माना रिपोर्ट अपलोड न किए जाने तक लगाया था.. 24 जनवरी 2024 को 3 लाख 11 हजार का जुर्माना बन चुका था.. 5 जून 2024 को 16 लाख 40 हजार रुपए जुर्माना हो चुका था.. दोनों सोसाइटी की ओर से 14 अगस्त 2024 को सुखदेव सिंह पेश हुए और रिपोर्ट पेश करने का समय मांगा.. अथॉरिटी ने 15 दिन का समय दिया और 25 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया गया..
*TDI, अंसल पर भी हो चुकी कार्रवाई*
24 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट जमा करवाई। जुर्माना माफ करने के बारे में विनती की.. अब इस पर 69 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना 2 जुलाई 2025 से पहले देना होगा..इसके अलावा स्काई व्यू को-आपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी पर 70 लाख 60 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है.. बता दें कि पानीपत के अधिकतर बिल्डरों के जमीनी हालात खराब है.. जिसको लेकर हरेरा लगातार एक्शन मोड़ में है.. टीडीआई व अंसल पर मोटा जुर्माना लग चुका है..
TEAM VOICE OF PANIPAT