36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

वित्त मंत्री सीतारमण पहुंची संसद, पेश कर रही है बजट

वॉयस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं.. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.. जैसे ही वित्त मंत्री ने भाषण शुरू किया, विपक्ष ने नारेबाजी की और बजट का बहिष्कार किया.. हालांकि, सभी सांसद कुछ देर बाद सदन में लौट आए. वित्त मंत्री ने कहा, हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है.. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति। 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है..

*बजट में अब तक बड़े ऐलान*

  • अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस..
  • कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा..
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी..
  • बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा..
  • छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे..
  • MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा..
  • स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी..
  • खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी..
  • 23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – IIT पटना का विस्तार होगा..
  • एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान..
  • मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, 3 जिलों पर खतरा मंडराया

Voice of Panipat

Cbse Board Exam:- जल्द जारी होने वाला है 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड

Voice of Panipat

पानीपत में चोरी का मोबाइल खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद

Voice of Panipat