October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

पानीपत में वूलन मिल में लगी भयंकर आग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- पानीपत में NH-44 पर GT रोड पर पानीपत से करनाल लेन में सूर्या वूलन मिल में भयंकर आग लग गई… एक चिंगारी से लगी आग इतनी भयंकर थी कि चंद समय में ही मिल को अपनी चपेट में ले लिया… हालांकि आग लगने के वक्त मिल के अंदर बहुत सारे कर्मचारी काम कर रहे थे… गनीमत रही कि वे समय रहते बाहर निकल गए। आग की सूचना तुरंत दमकल को दी गई… सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची… दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं…

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि मील में सुबह से काम चल रहा था… अचानक मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे चिंगारी उठी। मशीन के पास पास कॉर्टन का काफी माल पड़ा था। चिंगारी उस कॉर्टन के माल पर गिरी और एकदम आग लग गई…आग ने एक दम विकराल रूप ले लिया। मशीन भी आग की चपेट में आ गई… जिससे आग तेजी से फैल गई। इसके बाद मील के एक हिस्से में आग लग गई। आग में माल का काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि समय रहते सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया….

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में दुकानदार से मोबाइल छीनने वाला आरोपी हुआ गिरफ्ता

Voice of Panipat

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त का चुनाव लड़ने से इनकार

Voice of Panipat

PANIPAT की मेयर कोमल सैनी का आज पदग्रहण

Voice of Panipat