22.4 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat Crime

दूसरों का भविष्य बताने वाली महिला ज्योतिष खुद हुई ठगी का शिकार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कार्ड देखकर दूसरों का भविष्य बताने वाली महिला ज्योतिष खुद के साथ ही ठगी को नहीं भांप पाई। दो दिन पहले जारी हुए क्रेडिट कार्ड पर गिफ्ट वॉउचर का झांसा देकर ठगों ने उनके अकाउंट से 75 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिये। इस ठगी में पीड़ित को बैंककर्मियों के भी शामिल होने का शक है। पीड़ित ने ठगों के खिलाफ चांदनी बाग थाने में केस दर्ज कराया है। सेक्टर-11 निवासी व्यवसायी जितेन कटारिया ने बताया कि उनकी पत्नी रजनी टेरो कार्ड रीडर (ज्योतिष) हैं। उनकी पत्नी के SBI अकाउंट पर दो दिन पहले ही एक क्रेडिट कार्ड जारी हुआ है। शुक्रवार को उनकी पत्नी पर अनजान नंबर से कॉल आया।

कॉल करने वाले ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। उनके क्रेडिट कार्ड पर गिफ्ट वॉउचर निकले हैं, अगर उन्हें अभी तक गिफ्ट वॉउचर नहीं मिले तो वह दे देगा। इसके लिए कॉल करने वाले ने उनकी पत्नी से क्रेडिट कार्ड की डिटेल पूछ ली। जैसे ही उन्होंने फोन कट किया तो उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। उन्होंने ठग को फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। अब उनके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 10 हजार रुपए बचे हैं। जतिन कटारिया ने बताया कि उन्हें क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं थी, लेकिन बैंक से रोजाना कई कॉल आ रहे थे कि आपका स्कोर अच्छा है। आप क्रेडिट कार्ड बनवा लो। बार-बार कॉल आने से परेशान होकर उन्हें क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाई किया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में 8 घंटे चल सकेंगी इंडस्ट्री, प्रदर्शन के बाद मिली अनुमति

Voice of Panipat

HARYANA :- CM नायब सिंह सैनी का बडा ऐलान, मकान बनाने के लिए देंगे 1 लाख रुपए

Voice of Panipat

HARYANA में मासिक बैठकों के लिए बनी ग्रीवेंस कमेटियां, पढ़िए लिस्ट, किसे कहा से मिली जिम्मेदारी

Voice of Panipat