वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में करनाल के घरौंडा इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता हो गई.. युवती जब घर से निकली तो पूरा परिवार सो रहा था.. युवती अपनी शादी के लिए रखे 45 हजार रुपये की नकदी और घर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी साथ ले गई.. परिवार वालो ने दो युवकों पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है.. परिवार वालों की दी शिकायत के आधार पर घरौंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है..

घरौंडा थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि बीती रात यानी 16 अगस्त को जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए.. अगली सुबह यानी 17 अगस्त को करीब 5 से 6 बजे के बीच जब परिवार के सदस्य जागे तो उन्होंने अपनी बेटी को घर से गायब पाया.. लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बिना किसी को बताए घर से चली गई.. सबसे चिंताजनक बात यह है परिवार ने बेटी की शादी के लिए लड़के को देख रखा था, शादी भी पक्की हो रखी थी.. आगामी कुछ दिनों में शादी होने वाली थी.. जिसके चलते परिवार ने शादी के लिए पैसे व आभूषण भी रखे बनाए थे.. लेकिन घर से शादी के लिए जमा किए गए लगभग 45 हजार रुपए और लाखों रुपए सोने-चांदी के गहने भी अपने साथ ले गई है.. परिवार ने पहले युवती को आसपास के इलाके में तलाश की लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला.. इसके बाद, युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.. शिकायत में उन्होंने दो युवकों पर शक जताया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT