December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में पिता और बेटी 15 दिन से लापता, वेष्णों देवी जाने के लिए निकले थे घर से

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के एक गांव से पिता और 7 साल की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए.. दरअसल पिता अपनी बेटी के साथ वैष्णो देवी जाने के लिए घर से निकला था.. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद पति और बेटी घर वापिस नहीं लौटे.. युवक की मां ने युवक को कॉल भी किया लेकिन फोन ऑफ आ रहा है.. पीड़ित मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस ने दोनों को धढ़ने की तलाश शुरू कर दी है..

सेक्टर 13-17 थाने में दी शिकायत में महिला मूर्ति देवी ने बताया कि वह मूल रूप से गांव खोतपूरा की रहने वाली है.. वह दो बेटे और 2 बेटियों की मां है.. जिसकी 7 साल की बेटी है.. 15 जुलाई को सुबह 11 बजे वह अपनी बेटी के साथ वैष्णो देवी जाने के लिए घर से निकला था.. लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला.. न तो उनसे संपर्क हो पाया और न ही उन्होंने घर पर फोन किया.. इसके अलावा वे घर भी नहीं लौटे.. सभी रिश्तेदारों और पड़ोसियों में उनके बारे में पता किया गया.. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.. पीड़ित मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस ने दोनों को धढ़ने की तलाश शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

करवा चौथ पर क्यों छलनी से देखा जाता है पति का चेहरा, जानिए

Voice of Panipat

ट्रेन से सफर करने से पहले देखें ये लिस्ट, कोहरे के चलते इन ट्रेनों को किया रद्द

Voice of Panipat

राज धरणी सागर की 14 जनवरी को जयंती पर विशेष

Voice of Panipat