वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- उपायुक्त (DC) डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने पराली प्रबंधन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को और गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा दायित्व है। पराली जलाने से पर्यावरण का बड़े स्तर पर नुकसान होता है। उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को निर्देश दिये की वे पराली जलाने की घटना ना घट सके इसको लेकर लोगों के बीच जाकर पराली जलाने से होने वाले नुकसान से अवगत करायें। उपायुक्त ने बताया कि सरकार उन किसानों को प्रति एकड़ 1 हजार रुपये की मदद करेगी जो किसान अपने खेत में पराली को दबायेंगे व उसे जलाने का परहेज करेंगे।
उपायुक्त (DC) ने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे यह सुनिश्चित करें की जहां-जहां किसान धान की कटाई कर रहे हैं उन स्थानों पर निगरानी बरते व ग्राम सचिवों व पटवारियों को निर्देश दिए की वे रोजाना बैठक करके अपने आप को अपडेट रखें।
उपायुक्त (DC) ने बताया कि पराली प्रबंधन को लेकर सभी ग्राम सचिवों व पटवारियों को सख्त हिदयत दी गई है कि वे क्षेत्र में अपनी ड्यूटी निष्ठïापूर्वक करें ताकि किसी भी प्रकार की पराली से जुड़ी समस्या से निपटा जा सके। पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना के अलावा उनके विरूद्घ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। कृषि विभाग खास तौर पर उन खण्डों में नजर रख रहा है जहां पर पराली जलाने की घटनाओं की आशंका है।
TEAM VOICE OF PANIPAT