वायस ऑफ पानपीत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा-पंजाब के शंभू बार्डर(Shambhu Border) पर धरना दे रहे किसान आस से शंभू स्टेशन पर रेलवे ट्रेक पर बैठे है.. ट्रैक जाम होने की वजह से हरियाणा से पंजाब और जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है.. यही नहीं, यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.. रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को जहां कैंसिल करना पड़ा तो कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.. पंजाब और जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) जाने वाली ट्रेन वाया चंडीगढ़ से होते हुए लुधियाना जंक्शन पर पहुंच रही है.. रूट डायवर्ट(route divert) के चलते ट्रेन में आधा घंटे अतिरिक्त समय लग रहा है.. रेलवे ने गुरुवार को भी लिस्ट जारी की हैं, जिसमें 18 व 19 अप्रैल को चलने वाली 53 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.. यही नहीं, 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनस(short terminus), 23 ट्रेनों को रूट डायवर्ट किए गए है..
TEAM VOICE OF PANIPAT